
गांव की मुख्य सड़क हुई तालाब में तब्दील अधिकारी लापरवाह
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jul 15, 2025
- 27 views
संवाददाता सूचित पाण्डेय की रिपोर्ट
रामपुर (कैमूर)-- रामपुर प्रखंड के खरेंदा पंचायत के खरेंदा वार्ड नंबर 1 में मुख्य सड़क तालाब में तब्दील हो चुकी है, ग्रामीण लाल बाबू पान्डेय उर्फ बैरागी बाबा ने कहा कि जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारी तक इसकी लिखित आवेदन दी जा चुकी है, लेकिन इस पर किसी का नजर नहीं है। सरकार की कई ऐसी योजना चल रही है नाली गली को लेकर लेकिन यहां पर सरकार की योजना नहीं दिख रही है| इसलिए आने वाले विधानसभा में हम लोगों ने वोट को बहिष्कार करने का निर्णय लिया है क्योंकि हम लोगों ने हर सरकार को देख लिया स्थानीय प्रतिनिधि को भी कई बार इसकी शिकायत दिया जा चुका है, लेकिन किसी का दिलचस्पी नहीं दिख रहा है। इसमें आए दिन कभी बुजुर्ग तो कभी बच्चे गिर जाते हैं, आने वाले चुनाव में प्रतिनिधि यदि प्रचार में आते हैं तो सबको इसी रास्ते से जाना पड़ेगा और सबका बहिष्कार किया जाएगा।
रिपोर्टर