
12 पैकेट लावारिस रक्त शेरशाह रौजा के पीछे मोड से मिला
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jun 17, 2025
- 145 views
ब्लड बैंक में मची हलचल ! जांच जारी
रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम नगर थाना क्षेत्र के शेरशाह मकबरा के पिछले छोर (छकोनवा मोड़) पर एक लावारिस पिट्ठू बैग मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने देखा कि बैग से कोई तरल पदार्थ रिस रहा है। संदेह होने पर उन्होंने तुरंत डायल-112 पर सूचना दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची महिला सिपाही नीमा कुमारी ने बैग की तलाशी ली। अंदर 12 पैकेट मानव रक्त पाए गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने तुरंत नगर थाना को इसकी जानकारी दी।
नगर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन के निर्देश पर बैग को सासाराम सदर अस्पताल के ब्लड बैंक भेजा गया, जहां इसकी जांच शुरू हुई।
ब्लड बैंक में जांच के दौरान एक व्यक्ति वहां पहुंचा और बैग पर अपना दावा किया, लेकिन कुछ ही देर में वह रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया।
यह पूरी घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब हाल ही में रक्तदान दिवस मनाया गया था, जिससे मामला और भी संवेदनशील हो गया है।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह रक्त कहां से लाया गया था, किस उद्देश्य के लिए था, और उसे इस तरह लावारिस क्यों छोड़ दिया गया। साथ ही दावा करने वाले व्यक्ति की तलाश भी जारी है।
रिपोर्टर