भिवंडी में बैंक लोन एजेंट से 8 लाख की फिरौती मांगने का मामला

फर्जी दस्तावेजों के जरिए धमकी और ब्लैकमेल की साजिश बेनकाब

भिवंडी। शहर के एक नामचीन होटल में एक बैंक लोन एजेंट को झूठे दस्तावेजों के सहारे ब्लैकमेल कर 8 लाख रुपये की अवैध मांग करने का संगीन मामला उजागर हुआ है। यह पूरा घटनाक्रम एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा बताया जा रहा है, जिसमें दो व्यक्तियों ने फर्जी आधार व पैन कार्ड का उपयोग कर शिकायतकर्ता पर न केवल आर्थिक दबाव डाला, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी और 50 लाख रूपये की मांग की।

पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता सतीश चक्रपाणी गांडला जो भिवंडी में बैंक लोन एजेंट के रूप में कार्यरत हैं, ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि दिनांक 4 मई की दोपहर 12:30 बजे और 9 मई को अशोक नगर स्थित रामदेव होटल में मौजूद थे, तभी दो व्यक्ति उनसे मिलने आए। इन लोगों ने खुद को ग्राहक बताकर बैंक लोन की प्रक्रिया में सहायता की मांग की। उन्होंने बैंक लोन हेतु आधार कार्ड और पैन कार्ड पेश किए, लेकिन बाद में इन दस्तावेजों को लेकर ही उल्टा फंसाने की धमकी देने लगे। आरोपियों ने गांडला से 8 लाख रुपये की फिरौती मांगते हुए कहा कि अगर रकम नहीं दी गई, तो उन पर फर्जी दस्तावेजों के इस्तेमाल का केस दर्ज करवाया जाएगा ।गांडला ने इस धमकी की जानकारी पुलिस को दी, लेकिन इसी बीच आरोपियों ने उन्हें 

ठाणे पुलिस आयुक्त कार्यालय तथा कोर्ट में में शिकायत दर्ज कराने की धमकी दी। इसके बाद आरोपियों ने 8 लाख रुपये की अंतिम मांग करते हुए कहा कि यदि रकम नहीं दी गई, तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। शांतिनगर पुलिस ने इस मामले में दिलीप जैन और राजेश चेरियल नामक दो व्यक्ति पर  ठगी के तहत मामला दर्ज किया  है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। इस घटना की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक भिंगारे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट