देव मंगल मेमोरियल ट्रस्ट को दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य करने हेतु मिली मान्यता


 रोहतास।भारत सरकार द्वारा पारित दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत देव मंगल मेमोरियल ट्रस्ट, जमुहार को दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य करने हेतु बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा निबंधित किया गया है | देव मंगल मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांग लोगों के पुनर्वास हेतु सभी प्रकार की योजनाओं और कार्यक्रमों को संचालित करने हेतु दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 अंतर्गत निबंधित होना वैधानिक अनिवार्यता होती है | उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों के शैक्षणिक, भौतिक, व्यावसायिक और सामाजिक पुनर्वास के लिए देव मंगल मेमोरियल ट्रस्ट पूरी तरह से कृतसंकल्पित है | उल्लेखनीय है कि समाज कल्याण विभाग के राज्य आयुक्त निःशक्तता (दिव्यांगजन) द्वारा देव मंगल मेमोरियल ट्रस्ट को दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 अंतर्गत निबंधन प्रमाण पत्र निर्गत किया गया है | ट्रस्ट के सचिव गोविन्द नारारण सिंह ने बताया कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 अंतर्गत वैधानिक मान्यता प्राप्त होने के उपरान्त न्यास द्वारा संचालित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के “पुनर्वास विज्ञान संकाय” द्वारा पुनर्वास के क्षेत्र में अनेक योजनाओं और कार्यक्रमों सहित पुनर्वास विज्ञान एवं विशेष शिक्षा के पाठ्यक्रम भी संचालित किए जाएंगे | ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष त्रिविक्रम नारायण सिंह ने जानकारी दी कि वर्तमान में हमारी संस्था द्वारा नारायाण मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में विकासात्मक विकार से प्रभावित बच्चों के लिए नारायाण केयर बाल पुनर्वास केंद्र संचालित है जहाँ नियमित रूप से बच्चे आ कर ऑक्यूपेशनल थेरेपी, स्पीच थेरेपी एवं विशेष शिक्षा प्राप्त कर रहें है | उन्होंने बताया कि इस केंद्र के माध्यम से विकासात्मक विकार से प्रभावित बच्चों को “विद्यालय पूर्व तैयारी कार्यक्रम” अंतर्गत विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है ताकि ये बच्चे भी सामान्य विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर सकें | त्रिविक्रम नारायण सिंह ने भविष्य की योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि पुनर्वास विज्ञान संकाय द्वारा विशेष शिक्षा के क्षेत्र में पाठ्यक्रम बी एड (विशेष शिक्षा) संचालित करने पर गंभीरता से कार्य कर रही है | इसके अतिरिक्त बूढ़े लोगों की चिकित्सीय देख-भाल एवं पुनर्वास सेवा उपलब्ध करवाने हेतु भी परिसर में बहुत ही जल्दी डे केयर क्लिनिक प्रारंभ किया जाएगा |

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट