फांसी लगा युवक ने किया आत्महत्या

कैमूर-- जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत कुदरा लालपुर में फांसी लगा युवक ने किया आत्महत्या। मिली जानकारी के अनुसार जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरबिट ग्रामवासी पंकज कुमार उम्र लगभग 20 वर्ष पिता श्रीराम पाल जो की वर्तमान समय में अपने मामा के यहां लालपुर में रहता था। सोमवार देर शाम परिजनों द्वारा जब किवाड़ खुलवाने की कोशिश किया गया तो युवक द्वारा किसी भी तरह का कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया गया। परिजनों द्वारा किसी तरह की अनहोनी की आशंका होने पर थाना प्रशासन को सूचित किया गया। मौके पर पहुंच थाना प्रशासन द्वारा जब किवाड़ को तोड़ा गया तो युवक फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया। थाना प्रशासन द्वारा शव का पंचनामा कर अंत्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआं भेज दिया गया। हालांकि आत्महत्या करने के कारणों अभी कोई खुलासा नहीं हो पाया है वहीं सूत्रों के माने तो युवक नशे का भी आदि था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट