भिवंडी मनपा आयुक्त अनमोल सागर के कार्य का लातूर जिला परिषद में सम्मान

भिवंडी।  भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका के प्रशासक एवं आयुक्त अनमोल सागर को उनके पूर्व कार्यकाल में लातूर जिला परिषद में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है। जब अनमोल सागर लातूर जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर कार्यरत थे, तब उन्होंने "खेलो लातूर" नामक एक नवाचार पहल शुरू की थी। इस योजना के तहत मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) के माध्यम से विभिन्न विद्यालयों में खेल के मैदानों का निर्माण किया गया था, जिससे छात्रों को खेल सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

महाराष्ट्र सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने दिनांक 26 मार्च 2025 को जारी शासन निर्णय के तहत राजीव गांधी प्रशासकीय गतिमानता (प्रगति) अभियान एवं स्पर्धा 2024-25 के लिए राज्य-स्तरीय पुरस्कारों की घोषणा की। इसमें लातूर जिला परिषद के "खेलो लातूर" उपक्रम को "सर्वश्रेष्ठ कल्पना/उपक्रम" श्रेणी में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए  भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका आयुक्त अनमोल सागर ने कहा कि वे लातूर की तर्ज पर भिवंडी शहर में भी नवाचार योजनाओं को लागू करने का प्रयास करेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट