
भगवानपुर पुलिस ने 40 लीटर महुआ शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार बाइक को किया गया जप्त
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jan 13, 2025
- 209 views
चैनपुर संवाददाता सिंगासन यादव
कैमूर- भगवानपुर पुलिस ने 40 लीटर देसी महुआ शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर बाइक को किया जप्त जिस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि सरकारी नंबर पर गुप्त सूचना मिला की अधौरा की तरफ से दो लोग शराब लेकर हनुमान घाटी से नीचे भगवानपुर की तरफ जा रहे हैं सूचना को पाते हैं पुष्टि के लिए थानाध्यक्ष उदय कुमार ने स्वयं एक टीम को गठित कर तत्काल हनुमान घाटी की तरफ गए जहां तस्कर में पुलिस की गाड़ी को अपने तरफ आते देखकर तेजी से भागने लगा आगे आगे तस्कर और पीछे से पुलिस की गाड़ी पीछा करते हुए तकरीबन 6 किलोमीटर दूरी पर पड़ौती गांव में जाकर गिरफ्तार किया गया पूछताछ किया तो अपना नाम 1 रामकरण राम पिता स्वर्गीय भागी राम ग्राम गोबरछ 2 नीरज यादव पिता हित लाल यादव ग्राम पहड़िया दोनों थाना भगवानपुर जिला कैमूर का बताया गया बाइक की तलाशी लिया गया तो बाइक पर बोरे से 40 लीटर महुआ शराब पाया गया गाड़ी को जप्त करते हुए तस्कर को भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल कराने के बाद उसे भभुआ न्याय हिरासत में भेज दिया गया भगवानपुर पुलिस के द्वारा लगातार मध्य निषेध के विरोध कड़े छापेमारी किया जा रहा है
रिपोर्टर