महिला से रेप के फरार दो आरोपी गिरफ्तार

बरसठी । महिला से रेप किये जाने के मामले में फरार दो आरोपियों को बरसठी पुलिस ने चंद्रभानपुर पुलिया के पास मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जाल बिछा गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुचा दिया है ।

विदित हो कि हरद्वारी परिसर में एक महिला कजरी कार्यक्रम में सम्मलित होने जा रही थी तभी रास्ते मे अकेला पाकर महिला को गाँव के दो युवकों ने दबोच लिया और उसके साथ जबरन बलात्कार किया ऐसी शिकायत महिला ने बरसठी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी । इस मामले को संज्ञान में लेते हुए थानाध्यक्ष कश्यप सिंह ने आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी तभी उनको गुप्त सूचना मिली कि फरार आरोपी विनोद यादव(30) व विकास पारसनाथ पटेल(24) चंद्रभानपुर पुलिया के आस पास मौजूद है । थानाध्यक्ष कश्यप सिंह ने अपने टीम के उपनिरीक्षक छीतेश्वरनाथ तिवारी, हेड कॉन्स्टेबल रमाकांत यादव, गुरुदयाल सिंह, राजू सिंह, कॉन्स्टेबल वकील चौहान व शेरबहादुर यादव के साथ उक्त परिसर में अपना जाल बिछा दिया और जैसे ही उपरोक्त दोनों आरोपी वहां पहुचे पुलिस ने उन्हें दबोच लिया और उनके ऊपर आवश्यक विधिवक कार्यवाई कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुचा दिया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट