चोरी के रुपये सहित शातिर चोर हुआ गिरफ्तार

बरसठी । बरसठी पुलिस ने एक शातिर चोर को जौनपुर के बघनरी पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर चोरी के रुपये बरामद कर लिए है ।

बरसठी थानाध्यक्ष कश्यप कुमार सिंह ने बताया कि बरसठी क्षेत्र में चोरी की वारदातें बढ़ गयी थी । जिसकी रोकथाम के लिए उपनिरीक्षक प्रसिद्ध नारायण सिंह, हेड कॉन्स्टेबल रामेश्वर यादव व उमाशंकर सिंह की टीम का गठन किया गया था । छानबीन के दौरान मुखबिर से गुप्त सूचना मिली कि चतुर्भुजपुर (वनपुरवा) झिलानी उर्फ बाबा जौनपुर के बघनरी पेट्रोल पंप के पास आनेवाला है । सूचना के आधार पर पुलिस ने अपना जाल बिछा दिया और जैसे ही शातिर चोर झिलानी वहां आया पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया । उसके पास से चोरी के 2700 रुपये भी पुलिस ने बरामद कर लिए है थानाध्यक्ष कश्यप कुमार सिंह ने बताया कि झिलानी पर चोरी के चार मामले दर्ज है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट