
बाइक सवार दो युवक असंतुलित होकर पुलिया से टकराएं, मौत
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Jun 06, 2023
- 183 views
जौनपुर । चन्दवक क्षेत्र के बजरंगनगर कोइलारी मार्ग पर अइलिया गांव स्थित पुलिया से शाम को बाइक सवार दो युवक असंतुलित हो टकरा गए जिससे दोनों खंदक में गिर गए।दोनों की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
हरिहरपुर गांव निवासी अरविंद उर्फ गोलू प्रजापति (22) पुत्र स्व.कीर्तन व राहुल प्रजापति (21)पुत्र विंध्याचली बाइक से अमरौना गांव स्थित अपने फूफा रामलाल प्रजापति के घर गए थे जहां से वापस पांच बजे चले।वह बजरंगनगर कोइलारी मार्ग पर अइलिया स्थित पुलिया से असंतुलित हो टकराकर नीचे खंदक में गिर गए जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।सूचना मिलते ही परिजन भी थाने पहुंच गए।परिजनों के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया।
रिपोर्टर