
भिवंडी के आर्शीवाद बार पर कार्रवाई की मांग करने पर जान से मारने की धमकी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 24, 2025
- 295 views
शिकायतकर्ता को दी ‘टांग तोड़ने’ की चेतावनी
भिवंडी। भिवंडी शहर और उसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में संचालित बार, लॉजिंग-बोर्डिंग के नाम पर देहव्यापार का अवैध कारोबार बेधड़क जारी है। नारपोली स्थित ‘आर्शीवाद बार’ इसी तरह के एक अड्डे के रूप में सामने आया है, जहां बार मालिक द्वारा शिकायतकर्ता को खुलेआम धमकी दी गई है। कांग्रेस एवं ग्राहक संरक्षण सेल के पूर्व उपाध्यक्ष चर्चिन ज्ञानेश्वर सुतार ने इस संबंध में ठाणे शहर के पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया है कि नारपोली पुलिस स्टेशन की सीमा में स्थित आर्शीवाद बार देर रात तक चालू रहता है और वहां अवैध गतिविधियों का बोलबाला है। उन्होंने बताया कि बार में काम करने वाली महिलाओं में अधिकांश बांग्लादेशी मूल की हैं और यहां 24 घंटे अवैध रूप से देहव्यापार कराया जा रहा है। सुतार के अनुसार, उन्होंने इस अवैध बार की शिकायत पहले स्थानीय पुलिस स्टेशन और फिर पुलिस आयुक्त के ट्विटर हैंडल पर भी की थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्टा शिकायत की भनक लगने के बाद बार संचालक ने उन्हें धमकी दी कि अगर दोबारा शिकायत की, तो उनकी दोनों टांगें तोड़ दी जाएंगी। शिकायतकर्ता का यह भी कहना है कि आर्शीवाद बार वर्षों से अवैध रूप से डे-नाइट चालू है और यहां दर्जनों लड़कियां गैरकानूनी रूप से छिपाकर रखी जाती हैं। बार के पीछे की तरफ एक चॉल है, जहां से पुलिस कार्रवाई की भनक मिलते ही लड़कियों को पिछले रास्ते से निकाल दिया जाता है। सुतार का कहना है कि इस प्रकार के बार और लॉज, जो दिखने में तो सामान्य व्यवसाय लगते हैं, दरअसल देहव्यापार और गैरकानूनी गतिविधियों के अड्डे बन चुके हैं। इतना सब कुछ खुलेआम चलने के बावजूद पुलिस की चुप्पी आश्चर्यजनक और संदिग्ध मानी जा रही है, उन्होंने मांग की है कि पुलिस आयुक्त स्वयं इस प्रकरण में संज्ञान लें और नारपोली पुलिस स्टेशन के तहत संचालित आर्शीवाद बार समेत सभी संदिग्ध बार और लॉज की सघन जांच कर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भिवंडी शहर को इस तरह की अवैध गतिविधियों से मुक्त किया जा सके।
रिपोर्टर