
भिवंडी में मटमैला और बदबूदार पानी की सप्लाई से नागरिक परेशान।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 24, 2025
- 136 views
बीमारियों का खतरा बढ़ा
मनपा ने दी उबालकर और छानकर पानी पीने की सलाह, गुरुवार को 9 घंटे जलापूर्ति बंद रहेगी
भिवंडी। भिवंडी शहर के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों नलों से मटमैला, दुर्गंधयुक्त और गंदा पानी सप्लाई हो रहा है। यह पानी पीने योग्य तो दूर, छूने में भी असहज महसूस हो रहा है। नागरिकों को उलटी, डायरिया, पीलिया जैसी संक्रामक बीमारियों का खतरा सताने लगा है। हालात को देखते हुए मनपा जलापूर्ति विभाग ने शहरवासियों से अपील की है कि सप्लाई हो रहे पानी को उबालकर और छानकर ही सेवन करें। शहर के पॉश माने जाने वाले मानसरोवर इलाके से लेकर कामतघर, शांतिनगर, गैबीनगर, समदनगर, बंगालपुरा, नुरीनगर, इदगाह रोड, पद्मानगर, दरगाह रोड, वाडी अली, ब्राह्मण अली, नागांव, गायत्रीनगर और बाजारपेठ जैसे लगभग हर वार्ड में नलों से गंदा, पीले रंग का और बदबूदार पानी आ रहा है। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि पानी में मिट्टी, कचरा और सड़ी बदबू के साथ-साथ बारीक कीड़े भी नजर आते हैं। इस कारण कई लोग बीमार पड़ रहे हैं और अस्पतालों का रुख कर रहे हैं। इस गंभीर समस्या की शिकायतें लगातार मनपा आयुक्त अनमोल सागर तक पहुंच रही हैं। आयुक्त ने जलापूर्ति विभाग को तत्काल कार्रवाई और समाधान के निर्देश दिए हैं। मनपा जलापूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता संदीप पटनावर ने बताया कि शहर में पानी की सप्लाई तनसा नदी से होती है, जो मुंबई मनपा की पाइपलाइन के जरिए आती है। लगातार हो रही भारी बारिश के चलते नदी का पानी गंदा हो गया है, जिससे सप्लाई में यह मटमैलापन आ रहा है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि पानी को फिलहाल उबालकर और छानकर ही इस्तेमाल करें ताकि बीमारियों से बचा जा सके। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जैसे ही बारिश कम होगी, सप्लाई में सुधार आएगा और पानी को क्लोरिनेशन प्रक्रिया से साफ करके ही भेजा जाएगा। साथ ही मनपा प्रशासन जल्द ही शहर में दो वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की तैयारी में है, जिससे भविष्य में स्वच्छ जल की स्थायी आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। इधर, 24 जुलाई को पूरे भिवंडी शहर में 9 घंटे के लिए जलापूर्ति बंद रहने की सूचना दी गई है। बृहन्मुंबई मनपा द्वारा जल कनेक्शन पर नया मीटर लगाए जाने का कार्य गुरुवार को सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगा, जिससे जल आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके बाद अगले दिन तक कम दबाव और कम मात्रा में पानी आने की संभावना है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे पानी का उपयोग सोच-समझकर करें और संचय करके रखें। पहले यह शटडाउन 21 जुलाई को प्रस्तावित था, जिसे अब 24 जुलाई को लागू किया गया है।पानी बंद रहने वाले क्षेत्रों में बिलालनगर, संजयनगर, रेहमतपुरा, पिराणीपाडा, भाजीमार्केट, नदीयापार, अंसारनगर, गैबीनगर, कचेरीपाडा, साईनगर, शांतीनगर, न्युआझादनगर, गोविंदनगर, जोहर रोड, सत्तार टेकड़ी और कई अन्य इलाके शामिल हैं।स्थानीय नागरिकों ने पानी की खराब गुणवत्ता और बार-बार होने वाली जल कटौती पर नाराज़गी जताते हुए प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की है।
रिपोर्टर