जीके शर्मा ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर से सामाजिक न्याय की भरी हुंकार

उत्तर प्रदेश : जौनपुर जिले में दिनांक 22 जून ग्राम सभा रसूलपुर राम आधार यादव इंटर कॉलेज जौनपुर के प्रांगण में मोस्ट  कल्याण संस्थान के बैनर तले सामाजिक न्याय आंदोलन के टी  संरक्षक संस्थापक जी के शर्मा ने  हुंकार भरते हुए कहा कि यह समाज हमेशा राज किया है लेकिन छल बल से इसे ओबीसी एसी एटी और माइनॉरिटी में बदल दिया गया वह भी संविधान निर्माता की वजह से ऐसी स्थिति में समाज के लोग दयालु स्वभाव के होने के नाते अपना दान और मतदान आसानी से कर देते हैं मनुवाद के पद्धति द्वारा इन्हें लूटना बहुत आसान होता है इनके मत के अधिकारों को गुमराह करके ले लिया जाता है और 15% के लोग सत्ता में बैठकर इनके बदौलत सुख भोग रहे हैं बिना प्रस्ताव लाए 10% का सुदामा कोटा के नामलागू कर दिया गया जिसे पास होने में सदन से देरी नहीं लगी वही अनुच्छेद 340 को लेकर राष्ट्रपति प्रधानमंत्री के दरवाजे को खटखटा रहा सामाजिक न्याय आंदोलन को अभी तक न्याय प्राप्त नहीं हुआ है ऐसे में शर्मा ने कहा कि इस देश में यदि कोई शासन सत्ता के काबिल है तो वह एमके स्टालिन है मोस्ट के बैनर तले सैकड़ो की संख्या में समर्थित संगठनों से अनुरोध किया कि सारे लोग मिलकर एमके स्टालिन को उत्तर भारत में लाने का काम करें जिनके द्वारा उत्तर भारत के निशाचारों का नाश  हो सके और अपने अधिकारों को संविधान की सुरक्षा के तहत प्राप्त किया जा सके कार्यक्रम के आयोजक रामानंद बौद्ध  श्यामलाल निषाद अध्यापक गुरुजी के आवाहन पर अध्यक्षता कर रहे दादू प्रसाद पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद के करीबी श्री राम मौर्य अंबेडकर नगर सभापति यादव प्रतापगढ़ बीपी अशोक पूर्व आईपीएस बुलंदशहर सीताराम निषाद पूर्व विधायक भगेलु निषाद विनोद सैनी शौकत अली जीतांश अहमद रंजन प्रसाद अरविंद कुमार यादव दयाराम निषाद आदि विद्वान वक्तायो ने अपने विचार व्यक्त किए औरंगज़ेब 340 पर जोर दिया और भारत का प्रधानमंत्री 2029 में एमके स्टालिन के नाम का मोहर लगाए

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट