
स्कूल चलो अभियान एवं नामांकन महारैली
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Apr 06, 2023
- 177 views
जौनपुर ॥ लोकसभा मछलीशहर के विधानसभा केराकत अंतर्गत सरौनी पूरबपट्टी मे कन्या विद्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक दिनेश चौधरी जी सम्मलित हुए।
केराकत के पूर्व विधायक दिनेश चौधरी जी कार्यक्रम में सम्मिलित होने पर अपने बचपन के दिनों का संस्मरण स्मृति पटल पर रेखांकित हो उठे।
उन्होंने कहा कि वाकई! अब परिषदीय विद्यालयों की रूपरेखा,स्थितियां एवं वातावरण पहले से कई गुना बदल चुका है। विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करने का माहौल उठा है। सभी बच्चे-बच्चियां खूब पढ़े,खूब बढ़े यही शुभकामना है।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी डाo गोरखनाथ पटेल,खंड शिक्षा अधिकारी केराकत मुकेश सिंह सर्वेश दीक्षित संजय सिंह गौतम मिश्र गोलू सहित अनेकानेक लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर