जदयू प्रखंड से लेकर पंचायत तक प्रभारियों की करेगा नियुक्ति

कैमूर ( भभुआ )।। शहर के राजेन्द्र सरोवर के निकट जदयू के जिला कार्यालय में सोमवार को जिला अध्यक्ष इसरार खाँ की अध्यक्षता में बरिष्ठ नेताओ की मैराथन बैठक हुई।जिसमें पार्टी को धारदार और मजबूत बनाने के लिए प्रखंड व पंचायत प्रभारियों की नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया।जिले में अधिकारियों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए भी विस्तार से विचार विमर्श किया गया।नुआंव प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ गुप्ता ने बैठक में अधिकारियों की मनमानी की मुद्दा उठाया।उन्होंने कहा कि कनीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर शिकायत की जांच में आरोप प्रमाणित होने के बाद भी वरीय अधिकारी कार्रवाई करने के बजाय संचिका को दबाकर उनका मनोबल को बढ़ा रहे है।जिससे कार्यकर्ता अपने को उपेक्षित महसूस कर रहे है।जिस पर नकेल कसने के लिए जदयू जिला अध्यक्ष से मांग की।वही जिला संगठन प्रभारी संजय गुप्ता ने जिला अध्यक्ष से कहा कि कार्यकर्ता अब पूरी तरह से कमर कस चुके है। राज्य में मेरी पार्टी की सरकार है। और उसकी पालिसी को शत प्रतिशत धरातल पर लागू कराना हम कार्यकर्ताओं का दायित्व एवं कर्तव्य तथा अधिकार है।जिस पर जिला अध्यक्ष एवं राज्य परिषद के सदस्य अजय कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं से संयम बरतने की अपील करते हुवा कहा कि हम सता दल के सिपाही है।इस लिए सूझ बूझ से काम करते हुवे ऐसे अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु पार्टी व सरकार को लिखा जाएगा।बैठक में राज्य परिषद के सदस्य अजय सिंह जिला संगठन प्रभारी संजय गुप्ता जिला अभियान प्रभारी उपेंद्र तिवारी जिला उपाध्यक्ष मनीष तिवारी पंकज कुशवाहा बिश्वनाथ गुप्ता दीपक कुमार गुप्ता उपस्थि थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट