
संकुल संसाधन केंद्र रामगढ़ में E-LOTS का प्रशिक्षण का हुआ आगाज
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jun 28, 2021
- 462 views
रामगढ़ (कैमूर) ।। सोमवार को संकुल संसाधन केंद्र कन्या मध्य विद्यालय रामगढ़ में E-LOTS का एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ। संकुल समन्वयक अभय कुमार सिंह ने बताया कि संकुल में कुल 89 शिक्षक है जिनका प्रशिक्षण दिनांक 28 जून को 29 शिक्षक 29 जून को 29 एव 30 जून को 28 शिक्षक प्रशिक्षण लेंगे शेष अभय कुमार सिंह, अरविन्द कुमार सिंह एवं संजीव कुमार पाठक मास्टर ट्रेनर है। सत्र की उद्धाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामगढ़ सतीष ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर किए। प्रशिक्षण में रणजीत सिंह,संजय सिंह,मनोज कुमार,अनिल तिवारी,रमेश सिंह,रागिनी कुमारी,माधुरी कुमारी,आसिया खातून,सनकादिक सिंह ,धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय ,राजेश कुमार इत्यादि शिक्षक शामिल हुए।
रिपोर्टर