
अतिक्रमण को लेकर अंचलाधिकारी के सख्त तेवर से हडकंप
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jun 26, 2021
- 382 views
चांद से अभिमन्यु सिंह की रिपोर्ट
चांद ( कैमूर )।। चांद बाजार में सड़क के बगल में अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर अंचलाधिकारी के सख्त तेवर ने दुकानदारों में हडकंप मचा हुआ है। भ्रष्टाचार व अपराध नियंत्रण समिति ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की है। चांद बाजार सड़क के बगल में अस्थायी निर्माण कर जल निकासी अवरुद्ध कर दिया है। जल निकासी का पईन साफ करने के लिए अतिक्रमण हटाने के बाद ही संभव है। भ्रष्टाचार व अपराध नियंत्रण समिति के द्वारा अतिक्रमण हटाने की मांग के बाद अंचलाधिकारी ने अतिक्रमण हटाने के लिए लाउडस्पीकर से घोषणा कर दो दिन का समय दिया है। अतिक्रमण हटाने के लिए अंचलाधिकारी के चेतावनी के बाद दुकानदारों में हडकंप मचा हुआ है। अतिक्रमण के चपेट में आनेवाले 70 दुकानदारों ने बैठक कर बरसात के मौसम में दुकान नहीं हटाने का अंचलाधिकारी से आग्रह किया है। इस संबंध में अंचलाधिकारी नागेंद्र कुमार ने कहा कि अतिक्रमण के चलते चांद बाजार एवं गाँव का जल निकासी अवरुद्ध है। उन्होंने ने कहा जल निकासी के लिए जो आवश्यक होगा वही अतिक्रमण हटाया जायेगा। समिति ने जल निकासी पर किया गया अस्थायी अतिक्रमण हटाने की ही मांग की है।
रिपोर्टर