
चिकित्सा चिकित्सक आपके द्वार धन्वंतरि चलंत अस्पताल का हुआ शुभारम्भ
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jun 26, 2021
- 374 views
रामगढ़ (कैमूर) ।। शनिवार को स्थानीय प्रखंड के बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा के बगल में चिकित्सा चिकित्सक आपके द्वार धनवंतरी चलंत अस्पताल का शुभारंभ ओमप्रकाश तिवारी के कर कमलों द्वारा सम्पन हुआ। साथ ही ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि रामगढ़ विधानसभा के हर गांव में पहुच कर जांच किया जाएगा सभी की जांच की रिपोर्ट भी दिया जाएगा इसमे सभी प्रकार का जाँच उपबल्ध है जो कि निशुल्क है लोग आकर अपना जाँच कर सकते है । मौके पर अभय तिवारी संसद प्रतिनिधि,कृपा चौबे,संत सिंह,बंशलोशन राम,अशोक अग्रहरी मकुबुल अंसारी,रोजा मिया,जयप्रकाश पांडेय , दीपक तिवारी इत्यादि के लोग उपस्तिथ रहे।
रिपोर्टर