
थाना परिसर में प्रशान के समक्ष मंदिर में दो प्रेमियों के बीच कराया गया शादी
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jun 25, 2021
- 422 views
चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
चैनपुर ।। चैनपुर के स्थानीय क्षेत्र बलुआ गाजीपुर गांव थांना चैनपुर के कुमारी प्रियंका पिता भोला बिंन्द और प्रेमी जीतेन्द्र कुमार बिंन्द पिता नन्दू बिन्द ग्राम भदौरा थाना चैनपुर के स्वजाति ही मामला है। इन दोनों प्रेमी का प्रेम लगभग तीन साल का चल रहा था और गार्जियन को इस बात का पता भी नही था तो लड़का पक्ष ने अपने लड़का का शादी आज 24 06 2021 को कहि दुशरे लड़की से शादी होना था लेकिन इसी बीच में प्रेमिका प्रियंका ने अपने पिता के साथ प्रेमी के खिलाफ थांना में आवेदन दे डाली जिसका सत्यापन के लिए थांना इंचार्ज सह DSP अजय कुमार चौधरी ने बड़े ही सूझ बूझ से सिविल में बाइक से जाकर प्रेमी और उसके पिता को पुलिस उठा के ले आई जहा प्रेमी को हल्दी लग रहा था और उस समय किसी को भनक भी नही लगा थाने में दोनों का बयान लिया गया तो मामला सत्य निकला और लड़का के परिजनों और लड़की के परिजनों दोनों के सामने शादी का रस्म हुआ पूरा बाराती के रूप में थांना के स्टाप,मिडिया कर्मी और मौके पर पूर्व मंत्री बृज किशोर बिन्द का बेटा उपस्तित रहा बात ऐसा है कि आज जिस लड़की से शादी जीतेन्द्र कुमार बिन्द का होना था उस लड़की का शादी जीतेन्द्र के छोटे भाई से सेट हो गया और 24 जून को बारात जायेगा
रिपोर्टर