
आजीविका एक्सप्रेस को अस्थाई रूप से बनाया गया एंबुलेंस
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- May 09, 2021
- 330 views
राजगढ़ ।। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत संचालित आजीविका एक्सप्रेस मारुति (ईको वाहन)को अस्थाई रूप से एंबुलेंस के रूप में उपयोग करने हेतु आदेशित किया है इन वाहनों की सेवाएं शासकीय दर पर प्राप्त की जा सकती है ।
मुक्त वाहन को बुलाने हेतु निम्न व्यक्ति से संपर्क कर सकते हैं
जीरापुर-खिलचीपुर के लिए
इम्तियाज अली भोजपुर 7879724833,
धनराज दांगी ब्यवरा कला
7489685086,
शिव दांगी मूडला
7999149693,
गुलाब प्रजापति साड़िया कुआँ
9753804053,
सारँगपुर हेतु गोपाल गिरी6268889199,
राजगढ़ हेतु
प्रेम प्रजापति सरेड़ी
9827444623 से संपर्क कर सकतें है।।
रिपोर्टर