
भिवंडी क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, 53 लाख का प्रतिबंधित गुटखा जप्त
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 10, 2025
- 203 views
भिवंडी। महाराष्ट्र में गुटखा व पान मसाले की बिक्री पर प्रतिबंध के बावजूद भिवंडी में तस्करी का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। भिवंडी क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को नारपोली इलाके में कार्रवाई करते हुए 53 लाख रुपये मूल्य का प्रतिबंधित गुटखा, पान मसाला और सुगंधित सुपारी जब्त की। इस मामले में ट्रक चालक मोहम्मद गनी पटेल (44), निवासी ताड़ोला गांव, जिला बीदर (कर्नाटक) को गिरफ्तार किया गया है।सूत्रों के मुताबिक, क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि शहर में बिक्री के लिए भारी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा लाया जा रहा है। इसके बाद नारपोली में जाल बिछाकर ट्रक को रोका गया। जांच में पाया गया कि ट्रक में महाराष्ट्र में प्रतिबंधित गुटखा और पान मसाला बड़ी मात्रा में भरा हुआ था। पुलिस कांस्टेबल साबिर शेख की शिकायत पर नारपोली पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। भिवंडी तालुका में बड़े-बड़े गोदामों के नेटवर्क के कारण यह इलाका प्रतिबंधित गुटखे की तस्करी का गढ़ बन चुका है। आए दिन यहां और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में लाखों रुपये मूल्य का गुटखा पकड़े जाने से इस अवैध कारोबार के गहरे जड़ें जमाने का अंदाजा लगाया जा सकता है।
रिपोर्टर