जिले में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने टोटल शट डाउन की आवश्यकता -प्रभारी मंत्री

राजगढ़ ।। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा राजगढ़ जिला प्रभारी मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया ने कहा है कि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ना अत्यावश्यक है। यदि कोरोना की चेन सख्ती से नही तोड़ी गई तो भयावह स्थिति निर्मित होगी और ऑक्सीजन एवं बिस्तर रोगियों को मिलना मुश्किल होगा। इस हेतु उन्होने जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह से जिले में 5-6 दिवस टोटल शट डाउन लगाए जाने की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए सुझाव मांगे तथा टोटल शट डाउन लगाए जाने के 2 दिवस पूर्व आमजन की जानकारी में लाए जाने की बात कही। मंत्री श्री सिसौदिया वीडियो कान्फ्रेन्सिग के माध्यम से जिला स्तरीय संकट प्रबंधन के सदस्यों से सीधा संवाद कर रहे थे। आयोजित वीडियो कान्फ्रेसिंग के दौरान विधायक सारंगपुर श्री कुंवर कोठार, विधायक खिलचीपुर श्री प्रियव्रत सिंह खिची एवं विधायक ब्यावरा श्री रामचन्द्र दांगी ऑनलाईन वीडियो कान्फ्रेन्स में शामिल हुए तथा राजगढ़ विधायक श्री बापू सिंह तंवर, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री केदार सिंह, अपर कलेक्टर श्री कमलचन्द्र नागर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

आयोजित वीडियो कान्फ्रेसिंग के दौरान उन्होने जिले के नागरिकों विशेषकर ग्रामीण अंचल में कोरोना वायरस के प्रति जनजागरूकता लाने और लोगों का अन्धविश्वास दूर करने के लिए आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने जिले की आवष्यकता के मद्देनजर पीलूखेड़ी स्थित औद्योगिक इकाईयों और जिले के बैकर्स से एम्बुलेन्स प्राप्त करने, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को 15 वें वित्तमद से पल्सी अक्सोमीटर क्रय कर जिले की प्रत्येक पंचायतों को उपलब्ध कराने तथा टोटल शट डाउन के दौरान बैंक, दवाईयों की दुकानों तथा दूध डेरी को मुक्त रखने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उन्होने कोरोना वायरस संक्रमण से लोगो को बचाव हेतु जनजागृति अभियान के दौरान सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन को मिलकर कार्य करने तथा कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए कड़ाई करने के निर्देश भी दिए। 
इस अवसर पर सारंगपुर विधायक श्री कोठार द्वारा ऑक्सीजन कंसनट्रेटर की आवश्यकता बताई गई। खिलचीपुर विधायक श्री खिची ने लोगो को अन्ध विश्वास से दूर रहने, सामाजिक दूरी बनाने, भीड़ में नही जाने तथा फेफडे खराब होने का कारण कोरोना वायरस है, का संदेश जनजन तक पहुंचाने तथा राजगढ़ विधायक श्री तंवर ने कहा कि टाइफाइड में ऑक्सीजन की आवश्यकता नही पड़ती है और लोग इसे हल्के में नही लें, कि बात जनजन तक पहुंचे।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि जिले में प्रारंभ घर-घर सर्वे कार्य के कारण नागरिकगण अब स्वयं आगे आ रहे है। अपनी जांच भी करा रहे है। जिसके कारण कोरोना की संक्रमण दर ग्रामीण अंचलों सर्वाधिक आ रही है। उन्होने बताया कि यदि कोई कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति है तो, वह 4-6 सप्ताह बाद कोरोना वैक्सीन लगवा सकता है। उन्होने कहा कि घर-घर सर्वे के दौरान 27 हजार कोरोना संभावित रोगियों की पहचान की गई है, के उपचार के लिए आवश्यक दवाईयों के वितरण का कार्य भी प्रारंभ किया गया है तथा संक्रमण के फैलाव को रोकने नागरिकों को समझाईश, योग से निरोग रहने और बीमार व्यक्ति को घर के सदस्यों से अलग रहने और जनजागरूकता हेतु प्रचार साहित्य का भी वितरण किया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट