
मछली शहर सांसद बी0पी0 सरोज ने दीप प्रज्ज्वल कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Sep 29, 2019
- 472 views
जौनपुर ।। एमएसएमई भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान में उद्यम समागम एवं ओडीओपी प्रदर्शनी का दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ सांसद मछलीशहर बी0पी0 सरोज जी द्वारा दीप प्रज्जवल कर किया गया। वरिष्ठ अतिथि द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित उद्यमियों, व्यापारियों को प्रोत्साहित करते हुए उद्योग विभाग एवं एमएसएमई विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने एवं हेतु प्रेरित किया और उद्योग विभाग के विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत रुपए 2.08 करोड़ का ऋण स्वीकृत प्रमाण-पत्र लाभार्थियों को वितरित किए साथ ही अपने जीवन के संघर्षों को याद कर नव उद्यमियों का उत्साहवर्धन किया।कार्यक्रम के अगले चरण में तकनीकी सत्र के अंतर्गत वाणिज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त संतोष कुमार एवं आर पी चौरसिया द्वारा जीएसटी की व्यापक जानकारी दी गई। श्रम आयुक्त कुलदीप सिंह ने अपने विभाग की जानकारी उद्यमियों को दी। कार्यक्रम में निदेशक एमएसएमई आई बी सिंह, प्रसाद संस्थान के चेयरमैन ई0 बी पी यादव एवं रजिस्ट्रार श्रीमती माधवी सिंह उपस्थित रहे। संस्थान के छात्रों द्वारा कार्यक्रम को प्रस्तुतीकरण कर सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। अंत में प्रभारी जिलाधिकारी ने उद्यमियों को संबोधित कर कार्यक्रम को औपचारिक समापन किया।
रिपोर्टर