महिला रिसेप्शनिस्ट के साथ बेरहमी से मारपीट करने वाले कि गिरफ्तारी की शिवसेना ने की मांग

पुलिस ने आरोपी गोकुल झा को किया गिरफ्तार

डोंबिवली : डोंबिवली के श्री बाल चिकित्सालय में डॉ. अनिकेत पलांडे की एक महिला रिसेप्शनिस्ट के साथ बेरहमी से मारपीट करने की घटना सामने आई है। यह चौंकाने वाली घटना स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। आरोपी गोकुल झा ने अस्पताल परिसर में मौजूद महिला कर्मचारी के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार किया और मारपीट की, जिससे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है।

इस घटना के बाद शिवसेना (शिंदे गुट) के स्थानीय नेताओं नीलेश शिंदे और पूर्व नगरसेवक शिवसेना (उद्दव गुट) दीपेश म्हात्रे ने मानपाड़ा पुलिस थाने पहुंचकर आरोपी गोकुल झा के खिलाफ सख्त कार्रवाई और तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि महिला कर्मियों पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए ताकि भविष्य में कोई इस तरह का दुस्साहस न कर सके। नीलेश शिंदे ने कहा, “एक अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थान पर महिला कर्मी के साथ मारपीट करना न सिर्फ कानून का उल्लंघन है बल्कि मानवीय मूल्यों के खिलाफ भी है। पुलिस को जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर न्याय सुनिश्चित करना चाहिए।”

दीपेश म्हात्रे ने भी पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो शिवसेना सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी। इस बीच मानपाड़ा पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है। अस्पताल प्रशासन ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि वे अपनी महिला स्टाफ की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं और इस तरह की घटनाओं को किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा। यह घटना डोंबिवली के नागरिकों में चिंता और आक्रोश का कारण बनी हुई है। महिला सुरक्षा के मुद्दे पर यह एक और कड़ा झटका है और आमजन की अपेक्षा है कि प्रशासन त्वरित व ठोस कदम उठाए।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त अतुल झेंडे ने पुलिस यंत्रणा तेज कर दी और विभाग के तंत्र व मानपाड़ा पुलिस को आरोपी गोकुल झा की तलाश में लगा दिया आखिरकार उनके हाथ सफलता लगी डीसीपी अतुल झेंडे ने बताया कि आरोपी गोकुल को गिरफ्तार कर उसके ऊपर विधिवक कार्यवाई शुरू कर दी गयी है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट