शहीद हरिओम नागर को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने दी श्रद्धांजलि: कहा हरिओम नागर जैसे सपूतों से जीवित रहती है देश की आत्मा


राजगढ़, सारंगपुर । मध्यप्रदेश के विधानसभा सारंगपुर क्षेत्र के ग्राम टूटियाहेड़ी निवासी भारतीय सेना के वीर जवान हरिओम नागर को जम्मू-कश्मीर में देशसेवा के दौरान शहीद होने के उपरांत आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। शहीद की पार्थिव देह जब पचोर नगर पहुंची तो भारत माता की जय और हरिओम नागर अमर रहें के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। हजारों लोगों ने श्रद्धा, सम्मान और नम आंखों से अपने लाल को अंतिम विदाई दी।

पचोर नगर से टूटियाहेड़ी ग्राम तक निकाली गई अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब पुष्पवर्षा और देशभक्ति नारों के बीच चला। हर रास्ते, हर चौराहे पर लोग फूल माला लिए खड़े दिखे। महिलाएं, बुजुर्ग, युवा और बच्चे सभी भावविभोर थे। यह दृश्य न केवल ग़मगीन था, बल्कि राष्ट्रगौरव से ओतप्रोत भी।टूटियाहेड़ी गांव में भारतीय सेना की टुकड़ी द्वारा सैन्य परंपराओं के अनुसार शहीद को अंतिम सलामी दी गई। तिरंगे में लिपटी पार्थिव देह को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया,  हवाई फायरिंग और राष्ट्रगान की गूंज के साथ वातावरण पूरी तरह देशभक्ति में रंग गया। शहीद की अंतिम विदाई का यह दृश्य हर किसी की आँखों को नम कर गया।

 राज्य सरकार के मंत्री गौतम टेटवाल विशेष रूप से शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा,हरिओम नागर जैसे वीर सपूतों की वजह से भारत की आत्मा जीवित रहती है। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। सरकार हर कदम पर शहीद के परिवार के साथ खड़ी है। उनके नाम को चिरस्थायी बनाने के लिए शहीद हरिओम नागर जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी ।

मंत्री टेटवाल ने उपस्थित जनसमूह से अपील की कि हमें शहीदों की शहादत को केवल दुख का क्षण न मानकर, उसे राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा के रूप में स्वीकार करना चाहिए। 

इस श्रद्धांजलि सभा में मध्य प्रदेश शासन मंत्री श्री गौतम टेंटवाल जी,सांसद रोडमल नागर, जनअभियान उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर जी ,विधायक श्री अमर सिंह जी,भाजपा जिला अध्यक्ष श्री ज्ञान सिंह गुर्जर जी, मंडल अध्यक्ष श्री गिरिवर नागर, श्री विनोद पाटीदार, श्री विकास दीक्षित, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री विकास  करोड़िया एवं भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारीय कलेक्टर श्री गिरीश मिश्रा जी, पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी, सभी प्रशानिक अधिकारी और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं समस्त क्षेत्रों के हजारों की संख्या में ग्रामवासी भी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि शहीद का बलिदान पूरे प्रदेश और देश के लिए गर्व का विषय है।शहीद हरिओम नागर के जीवन में बचपन से ही देशभक्ति और अनुशासन रचा-बसा था। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा के बाद सेना में भर्ती होकर राष्ट्रसेवा को ही अपना लक्ष्य बना लिया। उनके शिक्षक बताते हैं कि वे हमेशा दृढ़ निश्चयी और सहृदय छात्र रहे, जिनकी सोच में शुरू से ही राष्ट्र सर्वोपरि था।शहीद के पिता ने कहा, बेटा भले ही चला गया, लेकिन वह पूरे देश का बेटा बन गया। उसका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उनकी माँ ने नम आँखों से कहा कि बेटे ने हमारे ही नहीं, देश के भी मान को ऊँचा कर दिया।सोशल मीडिया पर भी शहीद हरिओम नागर को श्रद्धांजलि देने वालों की बाढ़ आ गई।शहीद का यह बलिदान केवल टूटियाहेड़ी या पचोर का नहीं, बल्कि समूचे भारतवर्ष का है। उनके नाम और योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उनकी शहादत आने वाली पीढ़ियों को देशप्रेम और कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा देती रहेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट