
काम न मिलने से नाराज़ युवक ने सिक्योरिटी मैनेजर को दी धमकी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 22, 2025
- 83 views
7-8 साथियों के साथ पहुंचा ऑफिस
भिवंडी। पिंपलास इलाके में स्थित एक लॉजिस्टिक कंपनी में नौकरी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर कंपनी के सिक्योरिटी मैनेजर को जान से मारने की धमकी दे डाली। इस मामले में कोनगांव पुलिस ने संदीप नामक आरोपी सहित 7-8 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायत के अनुसार, सिक्योरिटी मैनेजर आशिष राघोरान पलासिया जो आंबिवली, कल्याण के निवासी हैं, पिंपलास गांव स्थित आयरन आउंटन कंपनी,ई-5 अॅजेल लॉजिस्टिक्स कंपनी में कार्यरत हैं। दिनांक 26 जून से 15 जुलाई के बीच, जब वह ड्यूटी पर तैनात थे, उस दौरान संदीप नामक व्यक्ति ने उनसे संपर्क कर कंपनी में काम देने की मांग की.हालांकि, वह काम पहले ही किसी अन्य व्यक्ति को दे दिया गया था। इस बात से नाराज़ होकर संदीप अपने साथ 7-8 लोगों के साथ कंपनी के ऑफिस में पहुंचा और सिक्योरिटी मैनेजर को धमकाते हुए कहा कि अगर काम नहीं दिलाया गया, तो वह ऑफिस का काम बंद करवा देगा और गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। सिक्योरिटी मैनेजर की शिकायत पर कोनगांव पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 333,189(2),190,351(2) के तहत मामला दर्ज कर किया है। सहायक पुलिस उप निरीक्षक शिंदे इस मामले की जांच कर रहे हैं। आरोपी संदीप और उसके साथ आए अन्य युवकों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
रिपोर्टर