
दहेज के लिए विवाहिता से मासूम बच्ची छीनकर घर से निकाला पति-परिवार पर मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 22, 2025
- 59 views
भिवंडी। ठाणे जिले के भिवंडी में एक विवाहिता के साथ दहेज के लिए मारपीट और मानसिक प्रताड़ना का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता से उसकी छोटी बच्ची छीनकर जबरदस्ती घर से बाहर निकाल दिया गया। शांतीनगर पुलिस ने इस मामले में पति समेत कुल 9 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार काजल ( बदला हुआ नाम) ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज लाने के लिए उसे तंग कर रहे थे। विरोध करने पर पति बैभव गौरू चौधरी समेत परिवार के अन्य सदस्यों ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने के बाद उससे उसकी मासूम डेढ़ वर्षीय बच्ची छीनकर घर से जबरन बाहर निकाल दिया गया। घटना शादी के बाद यानी 18 मई 2022 से उसके साथ के शहर के टेमघर इलाके से शुरू हुई और निरंतर घटना के दिन तक सिलसिला चालू था। पीड़िता के मुताबिक, ससुराल पक्ष द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाता था कि उसके पिता की जमीन में उसके हिस्से की जमीन के पैसे मांगने का दबाव बनाया जाता। जिसे मना करने पर पति और ससुराल के अन्य लोग गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते। इस दौरान उसकी डेढ़ वर्ष की लड़की भी जबरदस्ती छीन कर घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत के आधार पर शांतीनगर पुलिस ने पति बैभव चौधरी, सास, ससुर, देवर, ननद और अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 85,76,77,115(2),352,351(2),3(5 )के तहत मामला दर्ज किया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक सचिन देसाई कर रहे है।
रिपोर्टर