
थाना प्रशासन द्वारा देसी व अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाजों को किया गया गिरफ्तार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jun 24, 2025
- 221 views
कैमूर-- जिला के कुदरा थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से देसी व अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए दो धंधेबाजों को किया गया गिरफ्तार भेजा गया न्यायिक हिरासत में। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया, कि पुलिस अवर निरीक्षक वर्तमान ए.एल.टी.एफ प्रभारी कुदरा रामजी पासवान दलबल के साथ शराब के विरुद्ध कार्रवाई हेतु निकले हुए थे, जिस क्रम में नगर पंचायत कुदरा भभुआंं मोड़ के समीप पहुंचे की गुप्त सूचना प्रदान हुआ कि सकरी मोड़ के समीप एक धंधे बाज द्वारा शराब का बिक्री किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि हेतु स्थल पर पहुंचकर राकेश कुमार गुप्ता उम्र करीब 33 वर्ष पिता ठाकुर साह के घर तलाशी ली गई तो व्यक्ति के घर से 375 मिलीलीटर ब्लेंडर प्राइड अंग्रेजी शराब बरामद हुआ शराब को जप्त करते हुए व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जहां से लौटने के क्रम में थाना क्षेत्र के बलीपुर गांव में धंधेबाज द्वारा शराब की बिक्री करने का गुप्त सूचना प्राप्त हुआ सूचना की पुष्टि हेतु जब बलीपुर गांव में छापेमारी किया गया तो प्रशासन को देखकर व्यक्ति भागने लगा जिसे दौड़ाकर पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति नंदू कुमार उम्र करीब 42 वर्ष पिता स्वर्गीय जगनारायण बिंद के घर की तलाशी लिया गया तो व्यक्ति के घर में चौकी के नीचे एक बोतल में 2 लीटर एवं दूसरे बोतल में पौने 2 लीटर यानी कुल 3. 750 लीटर देसी महुआ वाली शराब बरामद किया गया। जहां से शराब जप्त करते हुए व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों धंधेबाजों को स्वास्थ्य जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
रिपोर्टर