भिवंडी में अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद

भिवंडी। भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस ने नागांव में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी पिस्टल (कट्टा) और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस मामले में आरोपी के खिलाफ भारतीय हथियार अधिनियम की धारा 3, 25 और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 37(1), 135 के तहत शांतिनगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोसीन मेहबूब खान (29),निवासी कसाई वाडा भिवंडी) के रूप में हुई है। आरोपी 21 जुलाई  रात साढ़े 8 बजे के करीब भिवंडी के वाकर अंसारी रोड, नागाव इलाके में सार्वजनिक सड़क पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था। जब पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली तो उसके पास से देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। क्राइन ब्रांच युनिट -2 भिवंडी के पुलिस हवलदार प्रशांत सदाशिव राणे ने शांतिनगर पुलिस को बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध हथियार के साथ इलाके में घूम रहा है। सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा गया। पुलिस ने मौके से कुल 30,600 रुपये मूल्य का माल जब्त किया है, जिसमें देसी बनावटी पिस्तौल और दो जिंदा पीतल के कारतूस शामिल हैं। आरोपी के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है।क्राइम ब्रांच पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी यह हथियार कहां से लाया और इसका इस्तेमाल किन उद्देश्यों के लिए किया जाना था।  पुलिस उप निरीक्षक राजेश शिंदे इसकी जांच कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट