अवैध मटका जुगार अड्डा पर कारवाई , चार मटकोरी गिरफ्तार

भिवंडी ।। भिवंडी शहर में ‌मटका,जुगार ,दारु का अवैध धंधा जोरों पर चल रहा है।  वही पर चाइनीज़ हाथ गाड़ियों पर शाम होते ही महफिलें जम जाती है। शहर के हर कोने नुक्कड़ पर मटकोरी एजेंट जुगार का व्यवसाय करते हुए नजर आते हैं। अवैध धंधे पर पुलिस अंकुश लगाने में पुरी तरह से निष्क्रिय साबित नजर आती है।  शहर के जागरुक नागरिकों तथा संस्थाओं द्वारा इन अवैध धंधो पर कारवाई करने की बार बार मांग उठती रहती है। परन्तु अवैध धंधों पर पुलिस भी कारवाई के नाम पर सिर्फ लिपा पोती करते नजर आती है।
     प्राप्त जानकारी के अनुसार निजामपुर पुलिस स्टेशन के हद में शिवाजी चौक के पास ,नझराना टाकीज के सामने खुले में अवैध मटका जुगार व्यवसाय सालो से चलता आ रहा है। समय समय पर इस अवैध धंधे पर निजामपुर पुलिस द्वारा कारवाई भी किया जाता रहा है। किन्तु यह व्यवसाय आज तक बंद नहीं हुआ । जागरुक नागरिकों द्वारा बार बार शिकायत करने के बाद निजामपुर पुलिस ने मटका‌ खेल रहे मटकोरी केशव विजय कुमार सेन, धनंजय कैलाश पवार, किशोर भास्कर भालेराव ,आनंद को महाराष्ट्र जुगार प्रतिबंधक कायदा के कलम १२ (अ) प्रमाणे गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। परन्तु मटका चलाने वाले मालिक तथा दुकान व जगह मालिक पर निजामपुर पुलिस ने कोई भी प्रकार की कारवाई नहीं किया है। वही पर शाम होते ही चौराहे तथा नुक्कड़ो के चाइनीज़ हाथ गाड़ियों पर खुलेआम  महफिल ‌जमाने वाले पर निजामपुर पुलिस कारवाई करने से कतरा रही है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट