कब्रिस्तान के पास चल रहे हुक्का पार्लर पर पुलिस की छापेमारी, 6 गिरफ्तार

भिवंडी। भिवंडी शहर में प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से चल रहे हुक्का पार्लरों पर पुलिस की कार्रवाई शुरू हो गई है। शहर के शांतिनगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत कासिमपुर कब्रिस्तान के पास चल रहे एक अवैध हुक्का पार्लर पर अपराध शाखा यूनिट-2 भिवंडी की पुलिस टीम ने छापा मारकर छह लोगों को हिरासत में लिया है।

सूत्रों के अनुसार यह हुक्का पार्लर पिछले दो वर्षों से गुपचुप तरीके से चल रहा था और यहां नाबालिगों को भी नशे की लत लगाई जा रही थी। यह पूरा क्षेत्र स्लम एरिया होने के कारण छोटी उम्र के बच्चे भी आसानी से इन पार्लरों के ग्राहक बन जाते हैं। पुलिस ने इस कार्रवाई में गैबीनगर निवासी शेरू (मैनेजर), आसिफ निजामुद्दीन खान, अकिब अब्दुल अजीज मोमिन,मोहम्मद नियाज जिबरील अंसारी,जिब्राहिल मोहम्मद तस्लीम मंसूरी और जमील मोहम्मद महमूद अंसारी को हिरासत में लिया है। इनके कब्जे से 9,600 रुपये मूल्य का तंबाकू मिश्रित हुक्का और अन्य सामग्री जब्त की गई है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में तंबाकू युक्त हुक्का पूरी तरह से प्रतिबंधित है, बावजूद इसके भिवंडी के कई इलाकों जैसे पदमानगर, कनेरी, खोंखा कंपाउंड, नेहरू नगर, नारपोली सहित ग्रामीण इलाकों के ढाबों पर भी अवैध हुक्का पार्लर बेरोकटोक चल रहे है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह कार्रवाई सराहनीय है लेकिन यह केवल शुरुआत है। शहर में अब भी दर्जनों ऐसे हुक्का अड्डे खुलेआम चल रहे हैं, जो न सिर्फ कानून व्यवस्था के लिए चुनौती हैं, बल्कि युवाओं के भविष्य के लिए भी खतरा बने हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सिगरेट और तंबाकू उत्पाद अधिनियम (COTPA) 2018 की धारा 4(अ) और 21(अ) के तहत मामला दर्ज किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट