
14 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, अपहरण की आशंका
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 14, 2025
- 24 views
भिवंडी। भिवंडी के कोनगांव पुलिस थाना क्षेत्र से एक 14 वर्षीय किशोरी के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता के पिता ने कोनगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उनकी नाबालिग बेटी 13 जुलाई की शाम करीब 7 बजे घर से बाहर निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने जब उसे आसपास और रिश्तेदारों के यहां ढूंढ़ा, तो कहीं भी उसका सुराग नहीं मिला।परिजनों का कहना है कि किशोरी बिना किसी को कुछ बताए घर से निकली थी। परिजनों को आशंका है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया है। कोनगांव पुलिस ने पिता की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) (अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक अनिल धुमसे कर रहे हैं।
रिपोर्टर