
टेलर्स की दुकान में दिनदहाड़े चोरी, 1 लाख रुपये नकद ले उड़े चोर
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 14, 2025
- 45 views
भिवंडी। शहर के नवी बस्ती इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दिनदहाड़े एक टेलरिंग दुकान से अज्ञात चोरों ने एक लाख रुपये नकद चुरा लिए। यह वारदात 'शुभम टेलर्स' नामक दुकान में हुई, जो के.जी.एन चौक, भाजी मार्केट क्षेत्र में स्थित है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह दुकान शीना पोंकरा पुजारी की है, जो पिछले कई वर्षों से इस क्षेत्र में टेलरिंग का व्यवसाय कर रही हैं। घटना के समय दुकान मालकिन थोड़ी देर के लिए बाथरूम गई थीं। इसी दौरान चोर मौके का फायदा उठाकर दुकान में घुस गया और सीधे कैश काउंटर को निशाना बनाकर वहां रखे 1 लाख रुपये ले उड़ा। जब शीना पुजारी वापस लौटीं तो दुकान के भीतर का नजारा देखकर दंग रह गईं। दुकान का सामान बिखरा पड़ा था और कैश काउंटर पूरी तरह खाली था। उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। भिवंडी शहर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच पुलिस उप-निरीक्षक ललीत केदारे कर रहे हैं।
रिपोर्टर