भारतीय क्रिकेटर आकाशदीप का रोहतास आगमन पर भव्य स्वागत हुआ


रोहतास।इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में हुए टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे आकाशदीप का सोमवार को उनके गृह जिला रोहतास में जोरदार स्वागत किया गया। चेनारी विधायक–सह–पूर्व मंत्री श्री मुरारी प्रसाद गौतम ने कैमूर–रोहतास बॉर्डर अपने विधानसभा क्षेत्र के खुरमाबाद स्थित प्रवेश द्वार पर उनका भव्य अभिनंदन किया।


आकाशदीप के पहुंचते ही स्वागत स्थल पर उत्साह का माहौल चरम पर पहुंच गया। सबसे पहले पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया गया। इसके बाद ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-पाठ संपन्न कराया गया। शंखनाद के साथ स्थानीय लोगों ने बारी-बारी से जिले के इस लाल का सम्मान किया।


विधायक श्री गौतम ने इस अवसर पर कहा कि इंग्लैंड की धरती पर शानदार प्रदर्शन कर लौटे आकाशदीप का स्वागत करना उनके लिए गर्व और सम्मान की बात है। उन्होंने बताया कि पूरे स्वागत यात्रा के दौरान वे स्वयं आकाशदीप की अगुवाई करते हुए उनके वाहन के आगे–आगे समर्थकों के साथ चलते रहे और उत्साहवर्धक नारे लगाते रहे।


स्थानीय लोगों की भारी भीड़ स्वागत स्थल पर उमड़ी, जिसने कार्यक्रम को एक उत्सव में बदल दिया। जगह-जगह पर लोगों ने तिलक, माल्यार्पण और मिठाई खिलाकर क्रिकेटर का हौसला बढ़ाया।


श्री गौतम ने कहा: “मैं बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी जी से व्यक्तिगत मुलाकात कर आकाशदीप जी के प्रदर्शन और उपलब्धियों पर चर्चा करूंगा तथा बिहार सरकार द्वारा उन्हें सम्मान दिलाने का कार्य यथाशीघ्र करूंगा।”


कार्यक्रम में स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ साथ अधिक खेल प्रेमियों एवं युवाओं की भागीदारी रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट