डीएम की अध्यक्षता में खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न


रोहतास ।जिला पदाधिकारी उदिता सिंह रोहतास की अध्यक्षता में जिलास्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न की गई। जिसमें रोहतास जिला के जिलास्तरीय खनन टास्क फोर्स के सभी सदस्यों ने भाग लिया। उक्त बैठक में खनिज विकास पदाधिकारी रोहतास द्वारा बताया गया कि रोहतास जिला के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कुल 34535.76 लाख रूपया का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें दिनांक 01.04.2025 से 10.08.2025 तक कुल 4966.16 लाख रुपए की वसूली हुई है। तत्पश्चात् जिला पदाधिकारी उदिता सिंह द्वारा विभाग से प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध शत्प्रतिशत वसूली हेतु निदेशित किया गया।

खनिज विकास पदाधिकारी, रोहतास द्वारा बताया गया कि, रोहतास जिलान्तर्गत वर्तमान में 20 बालू घाटों में से कुल 09 बालूघाट संचालित है। जिलान्तर्गत प्रत्यार्पित कुल 05 बालूघाटों यथा- रोहतास सोन ब्लॉक 01, 02, 06, 10, 15 एवं बंदोबस्ती राशि के किस्तों का भुगतान नहीं किये जाने के कारण कुल-02 बालूघाट यथा- रोहतास सोन ब्लॉक 04 एवं 12 की पुनः ई-नीलामी हेतु कार्रवाई की जा रही है। साथ ही बालूघाट संख्या रोहतास सोन ब्लॉक 16 का मामला माननीय उच्च न्यायालय, पटना में विचाराधीन है एवं कुल 03 बालूघाट यथा- रोहतास सोन ब्लॉक-8, 90, 98 की पर्यावरणीय स्वीकृति (EC) प्राप्त करने हेतु SEIAA, बिहार पटना में मामला प्रक्रियाधीन है ।अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के बिन्दू पर खनिज विकास पदाधिकारी, रोहतास द्वारा बताया गया कि वित्तीय वित्तीय वर्ष 2025-26 में दिनांक 10.08.2025 तक कुल 831 छापेमारी करते हुए 35 प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जिसमें कुल 57 वाहनों को जप्त करते हुए 73.48 लाख रूपये जुर्माना के रूप में वसूली की गई है। तत्पश्चात् जिला पदाधिकारी, रोहतास द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी को नियमित रूप से छापेमारी को बढ़ाने हेतु निदेशित किया गया।

खनिज विकास पदाधिकारी, रोहतास द्वारा बताया गया की वर्तमान में रोहतास जिलान्तर्गत कुल 09 बालूघाटों के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति में वर्णित प्रावधानों के आलोक में दिनांक 15.06.2025 से 15.10.2025 तक बालूघाटों पर बालू खनन पर्यावरणीय हित में पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा, जिसके आलोक में जिलान्तर्गत बालू बंदोबस्तधारियों द्वारा बालूघाट पर वर्षा ऋतु में बालू की बिक्री हेतु नदी तट/बाँध से 300 मीटर दूरी (सेकेन्ड्ररी लोडिंग स्थल) तक बालू का भंडारण किया जा रहा है, जिससे वर्षा ऋतु में सुगमता पूर्वक उचित मूल्य पर कार्य विभागों एवं आमजन को बालू उपलब्ध कराया जायेगा। रोजगार सृजन के दृष्टिकोण से रोहतास जिले में बालू एवं गिट्टी के भंडारण एवं बिक्री हेतु कुल-30 भंडारण अनुज्ञप्ति निर्गत है, जिससे भी वर्षा ऋतु में कार्य विभाग/आमजन द्वारा बालू का क्रय किया जा सकता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट