
भिवंडी में अल्पवयीन युवती का अपहरण।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 15, 2019
- 494 views
भिवंडी। शांतीनगर ,नॅशनल मेडिकल के पीछे रहने वाली युवती का पडोस में रहने वाले युवक द्वारा अपहरण करने की घटना प्रकाश में आई है ।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार १७ वर्षीय युवती के घर से लापता होने की जानकारी होने पर परिजनों ने उसे देर रात तक चारों ओर बहुत तलाश किया परंतु वह कहीं नहीं मिली।जिससेे उसकि पडोस में रहने वाला फैसल रौफ खान नामक युवक द्वारा अपहरण करने की शंका युवती की मां ने व्यक्त की है और उसके विरुद्ध शांतीनगर पुलिस स्टेशन में अपहरण का मामला दर्ज कराया है।उक्त अपहरण प्रकरण की विस्तृत जांच एपीआय दुर्गेश दुबे कर रहे हैं।
रिपोर्टर