
मंदबुद्धि युवती के साथ नराधम ने किया यौन शोषण ।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 13, 2019
- 496 views
संवाददाता, भिवंडी ।भिवंडी तालुुका के कांबे गांव सीमांतर्गत गवणीपाडा स्थित मंदबुद्धि युवती पैदल चलते हुए जा रही थी कि एक नराधम ने उसका हाथ पकड़कर खोली में लेजाकर यौन शोषण करने की घटना बीती रात आठ बजे के समय घटित हुई है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार रमेश लडकू पाटिल ( ५० निवासी . कांबे ) नामक व्यक्ति गवणीपाडा स्थित गवली आली स्थित २६ वर्षीय मंदबुद्धि युवती रास्ते से पैदल चलते जा रही थी उसी समय उसे पकडकर खोली में लेजाकर बंद कर दिया और उसके साथ यौन शोषण किया।उक्त घटना पडोस की युवती ने देख लिया तो इस अत्याचार प्रकरण उजागर हुआ।उक्त यौन शोषण प्रकरण में निजामपूर पुलिस स्टेशन ने रमेश पाटिल के विरुद्ध भादंवि. ३७६ (२ ) ( ड ) ,३४२ ,३५४ ( ड ) प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है और महिला पुलिस उपनिरीक्षक वैशाली गुलवे ने नराधम रमेश को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है और इसे मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जिसे मा न्यायालय ने १५ मार्च तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।
रिपोर्टर