रोहतास में एसपी ने मांझर कुंड पर चलाया अभियन


रोहतास। जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र के मांझर कुंड में रविवार को एसपी रौशन कुमार ने सर्च अभियान चलाया। मांझर कुंड एवं ताराचंडी धाम के समीप चेकपोस्ट पर करीब पांच घंटे तक चले सर्च अभियान में दर्जनों वाहनों पर जुर्माना लगाया गया। संदिग्ध लोगों की शराब सेवन की जांच की गई। इस दौरान कई शराबियों को भी पकड़ा गया। एसपी द्वारा चलाए गए इस अभियान के दौरान हड़कंप मच गया था। एसपी रौशन कुमार ने साफ कहा कि पर्यटक स्थलों के पास ऐसे कृत्य करके जिले का नाम खराब करने वालो के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। पर्यटक स्थलों पर पुलिस का अभियान लगातार चलाया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट