AIMIM पार्टी कैमूर में रामगढ़ विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर दुर्गावती मे की अहम बैठक

संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)--  10 अगस्त 2025 को AIMIM कैमुर का अहम बैठक रामगढ़ विधानसभा के दुर्गावती में हुआ जीसमे तमाम AIMIM कैमुर के पदाधिकारियों ने बैठक मे हिस्सा लिया इस बैठक मे आम राय से पार्टी ने 2025 विधानसभा चुनाव लड़ने पर सहमती जाहिर किया. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों का जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है। प्रदेश नेतृत्व के दिशा-निर्देश पर गांव-गांव जाकर लोगों के बीच एआइएमआइएम द्वारा हुए संगठनात्मक मजबूती को लेकर मंच और मोर्चा के गठन के साथ सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को मीटिंग में  

चंदौली महासचिव नूर_आलम उत्तरप्रदेश भी शामिल हुए तथा सेराज अहमद खान दड़वा चैनपुर , जनाब मीर आवेश साहब मोहनिया ,मीर मकसूद मोहनिया ,डॉक्टर जैनुद्दीन रामगढ़,हाफिज़ इमरान नज़ीर चैनपुर चांद ने पार्टी जॉइन किया मौके पर ही नए सदस्यों को पार्टी ज्वाइन करा कर स्वागत किया गया। लोगो के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. जिसमें दर्जनों लोग पार्टी से जुड़ कर आगामी विधानसभा चुनाव में जी जान से जुटने का संकल्प दोहराया।


इस दौरान जिलाध्यक्ष मो. हनीफ खान ने बताया कि पार्टी नेतृत्व के दिशा-निर्देश पर हम सभी पार्टी कार्यकर्ता पार्टी की सोच व नीतियों को घर-घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं। ताकि आने वाले दिनों में हर राजनीतिक चुनौतियों का सामना किया जा सके. जिला अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ खान ने बताया अगला मीटिंग मोहनिया विधानसभा में रखा जायगा जिसका तारीख और समय बहुत ही जल्द बता दिया जायेगा


जिला सचिव मो. साहिल सहित

कोर कमिटी सदस्य अज़ाज अहमद, सैफ खान,

मीर मक़सद, मीर यूनुस, सेराज अहमद खान, हाफ़िज़ इमरान नजीर, दुर्गावती प्रखंड अध्यक्ष मुख्तार फारुकी, कमाल फारुकी, सोनू फारुकी राजू समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट