अज्ञात वाहन की चपेट में आने से देवर भाभी की हुई मौत

संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)--थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्मनाशा चांद नहर पर शनिवार की रात्रि 7:30 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार देवर भाभी की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत मदनपुरा गांव निवासी ऋषिकेश कुमार पिता भूलन राय उम्र 25 वर्ष शनिवार को अपनी भाभी लक्ष्मीना देवी पति शशिकांत राजभर को लेकर राखी बंधवाने के लिए दुर्गावती थाना क्षेत्र के ही धडहर गांव में गए हुए थे. जहां से वापस लौटते समय पिपरी गांव के पास कर्मनाशा चांद नहर पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दुर्गावती पुलिस के द्वारा कागजी कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया. वहीं लक्ष्मीना देवी अपने पीछे दो बच्चे और एक बच्ची छोड़ कर चली गई . इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट