छः प्रकार की पेंशन राशि डीबीटी से हस्तांतरित


रोहतास।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा सभी छः प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत नयी दर से पेंशन की राशि डी०बी०टी० के माध्यम से अंतरित किए जाने के अवसर पर जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय, ग्राम पंचायत मुख्यालय तथा सभी निर्धारित लोकेशन पर पेंशन लाभार्थियों को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखलाया गया। समाहरणालय के डीआरडीए सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी उदिता सिंह, उप विकास आयुक्त विजय कुमार पाण्डेय एवं सभी संबंधित पदाधिकारी सहित 151 लाभार्थी उपस्थित रहे।


संचालित सभी छ: प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में दी जा रही पेंशन की राशि माह- जून 2025 से 400 रूपये प्रति माह से बढ़ाकर 1100 रूपये प्रति माह किए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके आलोक में बढ़ी हुई दर पर माह जुलाई 2025 की पेंशन राशि  10.08.2025 को डीबीटी के माध्यम से सभी लाभुकों को अंतरित किया गया। 

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने बताया कि छः प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन की बढ़ी हुई राशि आज माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सभी लाभुकों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण कर दिया गया है। पिछले माह में भी 10 जुलाई को माह जून की बढ़ी हुई राशि सभी लाभुकों के खाते में हस्तांतरण किया गया था। माह जुलाई में इसका लाभ रोहतास जिले के कुल 337254 लाभुकों को मिला है, जिसमें मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत 161567 लाभार्थियों को कुल 177723700 रुपये, बिहार नि:शक्तता पेंशन योजना के तहत 30518 लाभार्थियों को 33569800 रुपये, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 38190 लाभार्थियों को 42009000 रुपये, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशन के तहत 2869 लाभार्थियों को 3155900 रुपये, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 91337 लाभार्थियों को 100470700 रुपये, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 91337 लाभार्थियों को 100470700 रुपये डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया गया।


*इस अवसर पर जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय, नगर निकाय, ग्राम पंचायत स्तर तथा चयनित स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय के डी०आर०डी०ए० सभागार में कुल 151 लाभुक उपस्थित हुए। कुल प्रखंडों की संख्या- 19, जिसमें कुल 2696 लाभुक उपस्थिति हुए कुल पंचायत स्तरीय कार्यक्रम स्थलों की संख्या- 687, जिसमें कुल 99720 लाभुक उपस्थिति हुए।  सभी नगर निकाय के 231 कार्यक्रम स्थलों पर 99720 लाभुक उपस्थित हुए। कुल निधार्रित लोकेशन 938 में कुल 134989 लाभुक उपस्थित हुए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट