छः को पुलिस ने गिरफ्तार किया


रोहतास।पुलिस ने सासाराम नगर थाना कांड संख्या-626/25, दिनांक-09/08/25, धारा-126(2)/115(2)/74/352/351(2)/3(5) BNS & 8/12 POCSO Act तथा कांड संख्या-627/25, दिनांक-09/08/25, धारा-126(2)/115(2)/109/352/351(2)/3(5) BNS & 3(1)(r)(s) SC/ST Act के अंतर्गत 1. जितेंद्र कुमार, उम्र-18 वर्ष, पिता-लड्डू बिंद उर्फ़ बुढ़े बिंद, 2. गुड्डु कुमार, उम्र-26 वर्ष, पिता-प्रेम बिंद, 3. लड्डू बिंद उर्फ़ बुढ़े बिंद, उम्र-45 वर्ष, पिता-स्व. घुघून बिंद उर्फ़ दशरथ बिंद, 4. रंजीत कुमार उर्फ़ लूलू, उम्र-23 वर्ष, पिता-स्व. शिवनाथ चौधरी, 5. अजीत कुमार, उम्र-25 वर्ष, पिता-शिवनाथ चौधरी, सभी मु. मुबारकगंज, थाना-सासाराम नगर, जिला-रोहतास और 6. चंदन कुमार चौधरी, उम्र-23 वर्ष, पिता-मुरारी चौधरी, सा.-जपालाचौबे, थाना-हुसैनाबाद, जिला-पलामू (झारखंड) को गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट