भिवंडी को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में मिला ओडीएफ++ मानांकन राष्ट्रीय स्तर पर 67वां स्थान

भिवंडी। केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के तहत आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में भिवंडी-निजामपुर शहर महानगर पालिका ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पालिका को ओडीएफ++ मानांकन प्राप्त हुआ है। साथ ही 3 से 10 लाख आबादी वाले शहरों के वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर 67वां स्थान भी मिला है।पिछले साल स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में भिवंडी शहर पालिका को 143वां स्थान प्राप्त हुआ था, जबकि इस बार 67वें स्थान पर पहुंचने से पालिका प्रशासन में खुशी का माहौल है। यह सफलता पालिका आयुक्त अनमोल सागर के मार्गदर्शन में संभव हुई है,आयुक्त अनमोल सागर ने इस उपलब्धि के लिए पालिका के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ भिवंडी के नागरिकों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि में शहरवासियों का विशेष योगदान है। आयुक्त ने अपील की कि आने वाले समय में भी नागरिक पालिका प्रशासन को स्वच्छता अभियान और सरकार के विभिन्न उपक्रमों में सहयोग देते रहें, ताकि शहर की रैंकिंग और बेहतर हो सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट