रक्षाबंधन के दिन हुए एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की दुर्गावती नदी में डूबने से मौत

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट 

कैमूर-- रक्षाबंधन का त्योहार एक परिवार के लिए मातम में बदल गया. कैमूर जिले में हुए एक दर्दनाक हादसे में एक भाई की नदी में डूबने से मौत हो गई है. 39 घंटे की लंबी खोजबीन के बाद युवक का शव नदी से बरामद किया गया है, जिसके बाद से परिवार में चीख-पुकार मची हुई है.

 मामला रामपुर प्रखंड के सबार गांव का है, जहां 24 वर्षीय कृष्णा शर्मा, नथुनी शर्मा का पुत्र, रक्षाबंधन के दिन दुर्गावती नदी में डूब गया था. सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और गोताखोरों की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन 39 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आज सुबह कृष्णा की डेड बॉडी को नदी से बाहर निकाला जा सका. घटना की खबर मिलते ही भभुआ विधानसभा के भाजपा विधायक भरत बिंद भी सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.

 फिलहाल, स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है. इस घटना के बाद से पूरे सबार गांव में मातम का माहौल है और मृतक के घर पर कोहराम मचा हुआ है. रक्षाबंधन के दिन हुए इस हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया है.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट