10 लाख के गुटखे के साथ एक गिरफ्तार, दो फरार

भिवंडी। शहर के अशोक नगर इलाके में शांतिनगर पुलिस ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 लाख रुपये मूल्य के प्रतिबंधित गुटखा व तंबाकू का भंडाफोड़ किया। इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, 7 अगस्त की शाम करीब 4:43 बजे अशोक नगर गेट, दाडेकर पोस्टर के पास एक टेंपो की तलाशी ली गई। तलाशी में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक गुटखा व तंबाकू बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत 9,92,187 रुपये बताई जा रही है।शांतिनगर पुलिस स्टेशन के सिपाही निलेश भास्कर पाटील की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। आरोप है कि मोहम्मद कासिम हुसैन शेख (35) गुटखा-तंबाकू का अवैध भंडारण व वितरण कर रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके साथी सुमित मिश्रा और एक अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गए। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं और फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स एक्ट के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच पुलिस उप-निरीक्षक आनंद राठोड़ कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट