मुंबई की नामी कंपनी से 10.50 करोड़ की ठगी, चार पर मामला दर्ज

भिवंडी । भिवंडी में मुंबई की एक प्रतिष्ठित कंपनी के साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का मामला उजागर हुआ है। आरोप है कि उत्पादन सामग्री की खरीद के नाम पर करीब 10.50 करोड़ रुपये की चपत लगाई गई। नारपोली पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक, मैसर्स हाईब्रिड कॉरपोरेशन के ऑपरेशन विभाग के इंचार्ज राज बाबुराव कल्याणकर ने शिकायत दर्ज कराई है कि जनवरी 2019 से दिसंबर 2022 के बीच आरोपियों ने कंपनी से ‘बडगैज 0.6’ उत्पाद मंगवाया। माल की आपूर्ति के बाद न तो उसका भुगतान किया गया और न ही वह ग्राहकों तक पहुंचाया गया।शिकायत में बताया गया कि यह माल लगभग 13.56 करोड़ रुपये का था। माल खराब होने पर नया माल न भेजकर कंपनी को नुकसान पहुंचाया गया। साथ ही, परिवहन और प्रचार-प्रसार पर हुए करीब 9.09 करोड़ रुपये के खर्च की भी भरपाई नहीं की गई। इस तरह कंपनी को कुल 10,39,40,825 रुपये का नुकसान हुआ।आरोपियों में मेसर्स अनन्यसुर बुश इनबेव इंडिया लिमिटेड (मुंबई और बेंगलुरु), संभावित संचालक कार्तिकेय शर्मा, सेल्स हेड जीवन वर्मा, प्रोप्रायटर हार्दिक कोटेचा और भिवंडी के अन्य लोगों के नाम शामिल हैं। नारपोली पुलिस ने अपराध क्रमांक 1021/2025 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 120 (बी) और 420 में मामला दर्ज किया है। ठाणे शहर की आर्थिक अपराध शाखा यूनिट के प्रभारी पुलिस निरीक्षक मंदार लाड इस मामले की जांच कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट