
397.920 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार बोलेरो जप्त
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Aug 07, 2025
- 13 views
संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)-- थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक बोलेरो गाड़ी से शराब के साथ कुछ लोग आ रहे हैं। जिसकी सूचना मिलने के बाद दुर्गावती पुलिस ने थाना क्षेत्र के मरहिया मोड पर जांच आरंभ कर दिया जिसे दिनांक 7. 8 .2025 को सुबह 4:20 बजे भोर में गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ लिया गया और साथ में बोलेरो गाड़ी जिसका रजिस्ट्रेशन BR26F7320को भी अपने कब्जे में ले लिया। गाड़ी के साथ दो अभियुक्त राम संजय राम पिता राजाराम और अक्षय कुमार पिता चकलू पासवान दोनों ग्राम बड़की करपुरवा थाना दरिगांव जिला रोहतास के बताए जाते हैं। उनके पास से पुलिस ने कुल अंग्रेजी शराब 397.920 लीटर बरामद किया। इस मामले में पुलिस थाने में प्राथमिकता दर्ज कर आगे कार्रवाई में जुट गई। साथ ही गिरफ्तार दोनों को थाना लाया गया और जेल भेज दिया गया।
रिपोर्टर