
जहरीले मच्छरों के प्रकोप से रोगियों की संख्या में वृद्धि
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Aug 06, 2025
- 329 views
संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)-- आए दिन अस्पतालों में रोगियों की संख्या बढ़ रही है कारण इन दिनों बरसात के महीना में कभी उमस कभी गर्मी के बीच मच्छरों का प्रकोप बढ़ चुका है। जहरीले जीव जंतु भी गर्मी की वजह से और बरसात की वजह से कभी-कभी बाहर आ जाते हैं जिससे आए दिन खतरा बना रहता है। बारीक कीटाणु पंख वाले मच्छर गुनगुनाते कानों पर भनभनाते लोगों को डंक मार रहे हैं। बारीक कीटाणु शरीर पर रेंगते रोगों के आमंत्रण दे रहे हैं। गांव की गलियों चौमुहानी पर सड़ रहे कचरा गांव के आहार और पोखरी में जमा गंदा पानी बदबू से मच्छरों की संख्या बढ़ गई है।जल के निकासी का मार्ग पूरी तरह से अतिक्रमण के चपेट में आने से गंदे पानी का बहाव बंद हो चुका है जिससे गांव के लोगों का जीवन दूभर हो गया है। पहले कि सरकारों के द्वारा अक्सर गांव के गलियों नालों नाली घरों में छिड़काव किया जाता था लेकिन आज पूरी तरह से सरकार ने बंद कर दिया है। सरकार को चाहिए कि ऐसी स्थिति में मच्छरों के प्रकोप और रोगों से बचाने के लिए जल निकासी और कीटनाशक दवाओं के छिड़काव की व्यवस्था सरकार को करना चाहिए जिससे रोग पर नियंत्रण पाया जा सके।
रिपोर्टर