
स्टूडेंट नर्सिंग एसोसिएशन इन इंडिया का चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Aug 06, 2025
- 28 views
रोहतास गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय ,जमुहार के अंतर्गत संचालित नारायण नर्सिंग कॉलेज में स्टूडेंट नर्सिंग एसोसिएशन इन इंडिया का चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इस चुनाव को लेकर नारायण नर्सिंग कॉलेज में उत्साह, नेतृत्व और लोकतांत्रिक भागीदारी का माहौल देखा गया ।यूनिट कोर्ड 1419 के अंतर्गत 2025 के लिए यह चुनाव कराया गया। नारायण नर्सिंग कॉलेज की डीन सह प्राचार्या डॉक्टर प्रोफेसर के लता, उपप्राचार्या डॉक्टर प्रोफेसर श्वेता शर्मा ,स्टूडेंट नर्सरी एसोसिएशन इन इंडिया के सलाहकार सज्जन पटेल और सलाहकार समिति के सदस्य के मार्गदर्शन में चुनाव आयोजित किए गए। सुश्री अंजू सिंह, सुश्री संस्कृत आस्था ,श्री मोनिका फिलिप्स बीएससी नर्सिंग और जी एन एम के सभी बच्चे शामिल थे ।चुनाव में प्रत्याशी के रूप में 39 छात्रों ने भाग लिया। छात्र नेतृत्व को बढ़ावा देने और संस्थागत विकास में सक्रिय भागीदारी के लिए चुनाव प्रक्रिया में छात्र उममीदवारों द्वारा मतदाताओं के बीच जोश भरा प्रचार किया गया ।विभिन्न सत्रों के कई छात्रों ने अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष ,महासचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष ,सांस्कृतिक सचिव ,खेल सचिव जैसे प्रमुख पदों के लिए चुनाव लड़ने हेतु अपनी उम्मीदवारी प्रस्तुत की ।कल देर शाम मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया गया और इनमें से 18 छात्रों को निर्वाचित घोषित किया गया।अध्यक्ष डॉक्टर प्रो. के लता प्राचार्या, उपाध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर श्वेता शर्मा उप प्राचार्या, सलाहकार सज्जन पटेल सहायक प्राध्यापक ,बीएससी नर्सिंग, जी एन एम महासचिव कृष्ण बिहारी छठा सेमेस्टर ,रुद्र प्रताप सिंह ,जी एन एम द्वितीय वर्ष ,संयुक्त सचिव विशाल कुमार छठा सेमेस्टर, दीपक कुमार जी एन एम द्वितीय वर्ष ,कोषाध्यक्ष बबलू कुमार छठा सेमेस्टर, प्रिया कुमारी जी ऐन एम द्वितीय वर्ष ,खेल सचिव आशीष कुमार चतुर्थ सेमेस्टर ,भीम सिंह ,दिनेश कुमार छठा सेमेस्टर ,नीतीश कुमार अनुशासन समिति, हरिओम पटेल छठा सेमेस्टर, दूसर सेमेस्टर नेहा कुमारी अनुशासन समिति को निर्वाचित घोषित किया गया।
रिपोर्टर