
डीएम की अध्यक्षता में डीएमसीई की बैठक संपन्न
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Aug 06, 2025
- 16 views
रोहतास। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निदेश के आलोक में आज दिनांक 06.08.2025 को जिला पदाधिकारी, रोहतास की अध्यक्षता में District Monitaring Committtee on Accessible Election (DMCAE) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य PwDs निर्वाचकों के बीच पंजीकरण, सक्षम ऐप, PwDs Marking, मतदान केन्द्र में उपलब्ध सुविधाएँ तथा मतदान तिथि को उपलब्ध होने वाली सुविधाओं के संबंध में जागरूकता उत्पन्न करना है।
उल्लेखनीय है कि रोहतास जिला के सभी 2692 मतदान केन्द्र भूतल पर अवस्थित है, जहां सभी न्यूनतम आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध हैं। रोहतास जिला में दृष्टिबाधित निर्वाचकों की संख्या 9651 चलित बाधित 23720 श्रवण बाधित 3995 तथा अन्य 8721 निर्वाचक पंजीकृत हैं।
भारत निर्वाचन आयोग के निदेशनुसार अर्हता तिथि 01.07.2025 के आधार पर संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण का मुख्य उद्देश्य (योग्य मतदाता छुटे नहीं, अयोग्य मतदाता बचे नहीं) के अनुपालन हेतु सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि HZH सर्वेक्षण के दौरान सभी अपंजीकृत PwDs का पंजीकरण सुनिश्चित करायें, साथ हीं यदि कोई PWDs निर्वाचक स्वयं को PwDs मार्क नहीं कर सका है तो उसकी मार्किंग सुनिश्चित करायें साथ हीं सक्षम ऐप के बारे में उन्हें अवगत करायें।
सक्षम ऐप के द्वारा कोई व्यक्ति परिवर्द्धन, विलोपन, संशोधन, PWD मार्किंग कर सकतें हैं साथ हीं मतदान केन्द्र के संबंध में, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के संबंध में सूचना प्राप्त कर सकते हैं एवं पंजीकरण तथा मतदान के संबंध में शिकायत सुझाव भी दे सकते हैं साथ हीं मतदान दिवस को मिलने वाली सुविधाओं के लिए अनुरोध कर सकते हैं। मतदान दिवस को PwD निर्वाचकों के लिए Pick & Drop Facitlity, Wheel Chair, BU में Brail Incription, Attendent की सुविधा, Ramp, Drinking Water, PwDs toilet, तथा बिना लाईन के मतदान की सुविधा (Green Chanel) उपलब्ध कराई जाती है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को आवेदन प्राप्त होते हीं विकलांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु निदेशित किया गया।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, सहायक निदेशक, दिव्यांग जन, उप निर्वाचन पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर